ऊंचागांव क्षेत्र के गांव प्याना खुर्द मे अमरगढ़ भदौरा संपर्क मार्ग सीसी सड़क के प्रस्तावक की सिलापट लगी
ऊंचागांव। यूपी के जिला बुलंदशहर के ब्लॉक ऊंचागांव क्षेत्र के गांव पर प्याना खुर्द में ब्लॉक अधिकारियों की मिली भगत से प्रस्ताव किसी और जगह का और सीमेंटेड सड़क का निर्माण दूसरी जगह कर दिया। क्षेत्र पंचायत सदस्य द्वारा शिकायत करने के बाद भी ब्लॉक के अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया। अब क्षेत्र पंचायत सदस्य ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
विकास क्षेत्र के गांव प्यान खुर्द में 57 वार्ड से क्षेत्र पंचायत सदस्य धर्मवती पत्नी हैमवीर ने गांव के एक मोहल्ले का प्रस्ताव कर सीमेंटेड सड़क बनवाने की मांग की थी। ब्लॉक के अधिकारियों की मिली भगत से ठेकेदार ने मोहल्ले के बजाय अमरगढ़ भदौरा संपर्क मार्ग सीसी सड़क का निर्माण कर भुगतान ले लिया। इतना ही नहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य ने प्रस्ताव की जगह पर सीमेंट सड़क का निर्माण न कराए जाने और दूसरी जगह पर सड़क निर्माण करने की शिकायत ब्लॉक के अधिकारियों से करते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई थी। लेकिन ब्लॉक के अधिकारियों ने क्षेत्र पंचायत सदस्य की शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया और दूसरी जगह ठेकेदार द्वारा बनाई गई सीमेंटेड सड़क का भुगतान कर दिया।
इस संबंध में खंड विकास अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि प्रस्ताव की जगह सड़क निर्माण न होने और दूसरी जगह निर्माण किए जाने की जानकारी नहीं है। शिकायत मिलने पर जानकारी कर कार्रवाई की जाएगी।

Author: Sachin Verma
Reporter : Unchagaon/Narsaina