स्याना। कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ने चेकिंग के दौरान चार चोरों को गिरफ्तार कर क्षेत्र में हुई चोरियों का खुलासा किया है। उनके कब्जे से एक मैक्स पिकअप गाड़ी, एक वर्ना गाड़ी, दो तमंचे, तीन जिंदा कारतूस एक ईरिक्शा, चार बैटरी, दो बैटरा, एक चार्जर, एक ग्लाइडर मशीन, दो इनवर्टर, 32 बाइक ट्यूब, पांच बाइक टायर, एक टॉर्च, आठ बाइक प्लग, सात पैकेट ब्रेकशु, पांच पीस शीशी हैंडल, 15 पीस क्लच व ब्रेक लीवर, सात पीस क्लच वायर, 31 चाभी, 20 पाने, चार पेचकस, चार गुटी, एक हथौड़ा, एक पेचकस किट, एक रेती, 10 किलो तांबे का तार व बाइक रिपेयरिंग का सामान बरामद किया है। सीओ दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि बीते 16 सितम्बर को कोतवाली क्षेत्र के गांव हाजीपुर स्थित फार्म में इनवर्टर, बैटरी व नगदी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। फार्म मालिक नरेंद्र चौहान ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी तथा बीते तीन दिसंबर को नगर के गढ़ स्टैंड स्थित दुकान से ईरिक्शा व वेल्डिंग मशीन आदि चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। वही, आठ दिसंबर को नगर के बुगरासी मार्ग स्थित एक दुकान से इनवर्टर, बैटरी तथा बाइक के टायर चोरी तथा नगर के बुलंदशहर मार्ग स्थित एक दूध प्लांट से जेनरेटर का सामान चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया गया था। घटनाओं के खुलासे के लिए दो टीमें गठित की गई थीं। रविवार की देर रात्रि कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम द्वारा नगर के बुलंदशहर मार्ग पर चेकिंग की जा रही थी। देर रात मुखबिर की सूचना पर मौहल्ला हनीफगढ़ी निवासी शौकीन उर्फ़ टुंडा, डासना थाना मसूरी जिला गाजियाबाद निवासी उमर, मौहल्ला हनीफगढ़ी निवासी अरमान उर्फ दिलशाद व गाराम लूम थाना छपरौली जिला बागपत निवासी रिजवान को पशु पैठ के समीप बंबे से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से एक मैक्स पिकअप गाड़ी, एक वर्ना गाड़ी, दो तमंचे, तीन जिंदा कारतूस एक ई रिक्शा, चार बैटरी, दो बैटरा, एक चार्जर, एक ग्लाइडर मशीन, दो इनवर्टर, 32 बाइक ट्यूब, पांच बाइक टायर, एक टॉर्च, आठ बाइक प्लग, सात पैकेट ब्रेकशु, पांच पीस शीशी हैंडल, 15 पीस क्लच व ब्रेक लीवर, सात पीस क्लच वायर, 31 चाभी, 20 पाने, चार पेचकस, चार गुटी, एक हथौड़ा, एक पेचकस किट, एक रेती, 10 किलो तांबे का तार व बाइक रिपेयरिंग का सामान बरामद किया गया है। आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times