–शाही स्नान के बाद लुटाया गया बराह भगवान के मंदिर का खजाना
कासगंज। जनपद की तीर्थ नगरी सोरों में वार्षिक अमृत कुंभ मार्गशीर्ष के दौरान गुरूवार को शाही स्नान का आयोजन किया गया। इस शाही स्नान के दौरान बनारस से आए कैलाश मठ महामंडलेश्वर आशुतोषानंद गिरी महाराज ने साधू संतो के साथ मिलकर हरी की पौड़ी गंगा में शाही स्नान किया। वहीं, साधू संतो और महामंडलेश्वर के शाही स्नान के बाद अन्य भक्तो ने गंगा में स्नान कर पूजा अर्चना की। शाही स्नान के दौरान सोरों में स्थित भगवान बराह के मंदिर का खजाना भक्तों में लुटाया गया।
कासगंज जनपद की तीर्थ नगरी सोरों में हर वर्ष मेला मार्गशीर्ष का आयोजन किया जाता है। इस मेले में एक महीने में तमाम कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। इसी क्रम में गुरूवार को तीर्थ नगरी सोरों में शाही स्नान का आयोजन किया गया। इस शाही स्नान के दौरान बनारस के कैलाश महामंडलेश्वर आशुतोषानंद गिरी महाराज ने साधू संतो के साथ मिलकर हरी की पौड़ी गंगा में पहले शाही स्नान किया। उसके बाद भक्तो ने गंगा में स्नान कर पूजा अर्चना की। वहीं शाही स्नान के बाद हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भगवान् बराह के मंदिर का खजाना खोला गया, जिसे भक्तों में वितरण किया गया। मान्यता है कि भक्ति खजाने के तौर पर मिले पैसों को अपनी तिजोरी में रखते है। जिससे धन की वृद्धि होती है। वही वृंदावन से शाही स्नान को आए महामंडलेश्वर बाल योगी संत स्वामी प्रकाशानंद महाराज ने यूपी सरकार से सोरों शूकर क्षेत्र में वराह कॉरिडोर का निर्माण जल्द से जल्द किए जाने व सोरों शूकर क्षेत्र मेला मार्गशीर्ष वार्षिक अमृत कुंभ को मिनी कुंभ का दर्जा दिए जाने की मांग की।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर
1 thought on “बनारस के कैलाश मठ के महामंडलेश्वर ने साधु संतो के साथ किया शाही स्नान”
👌