स्याना। उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर की तहसील स्याना क्षेत्र में राशन डीलर द्वारा सरकारी कांटे पर राशन की जगह बाट रखकर पर्ची निकालने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। वायरल वीडियो तहसील क्षेत्र के एक गांव के राशन डीलर का बताया जा रहा हैं। वायरल वीडियो को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाज़ार गर्म है।
बांट रखकर की जा रही घटतौली
दुकानों पर घटतौली रोकने के लिए ई-वेइंग मशीन लगाई गई हैं। इसमें वजन पूरा होने पर ही पर्ची निकालती है। इसका तोड़ निकालते हुए डीलरों ने हर तोल पर बांट रखकर घटतौली शुरू कर दी है। पिछले दिनों कई दुकानों के इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। बता दें कि तहसील क्षेत्र में अधिकांश राशन डीलर द्वारा प्रति यूनिट पांच किलो के स्थान पर चार किलो राशन देने की लगातार शिकायत होती रहती है। अधिकांशतः तो शिकायत पर कार्रवाई होती ही नहीं है। यदि कार्रवाई होती है तो राशन डीलर शिकायत कर्ता का राशन तक कटवा देते हैं। घटतौली को लेकर पूर्व में वीडियो वायरल होने के फिर से वीडियो वायरल हो रहा है। अब देखना यह है कि कोई कार्रवाई होती है या फिर पूर्व की तरह की खानापूर्ति की जाएगी।
वायरल वीडियो का मामला संज्ञान में आया हैं। जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी। एसडीएम गजेंद्र सिंह

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times