खबर पल पल की

May 1, 2025 12:09 am

खबर पल पल की

May 1, 2025 12:09 am

मार्गशीर्ष मेले का विधिवत रूप से बेसिक शिक्षा मंत्री ने फीता काटकर किया उद्घाटन।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

कासगंज। तीर्थ नगरी सोरों में लगभग एक माह तक चलने वाले मार्गशीर्ष मेले का सोमवार को विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया। सोरों तीर्थ नगरी के साथ-साथ पर्यटन स्थल भी है, जहां सैकड़ों की तादात में श्रद्धालु देश के कोने-कोने से आकर हरि की पौंड़ी में स्नान कर पुण्य कमाते है। सोरों में प्रतिवर्ष मार्गशीर्ष मेले का आयोजन किया जाता है, जो लगभग एक माह तक चलता है। गतवर्षों की भांति इस वर्ष भी तेली जाति मंदिर पर पंडित दिलीप शात्री, लालो पाचोरी वंषी गुरू, नरेष वरवरिया द्वारा विधिवत् रूप से मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना की गई। तत्पश्चात बेसिक शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार संदीप सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी, सदर विधायक देवेन्द्र राजपूत, अमांपुर विधायक हरिओम वर्मा, डीएम मेधा रूपम ने संयुक्त रूप से गंगा मईया की आरती उतारी। जिसके बाद बेसिक शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार संदीप सिंह ने फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया। इस दौरान श्रद्धालुओं को सम्बोंधित करते हुए बेसिक शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश संदीप सिंह ने कहा कि तीर्थ नगरी सोरों जनपद की अमूल्य धरोहर है। देश के साथ-साथ विदेशों में भी सोरों पर्यटन स्थल के नाम से प्रख्यात है, जहां हरि की पौंड़ी में स्नान कर श्रद्धालु पुण्य कमाते हैं और अपने द्वारा किए गए पापों का प्राश्चित करते हैं। वहीं डीएम मेधा रूपम ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि मेले का भरपूर आनंद उठाएं और मेले में किसी प्रकार की अराजकता न फैलाएं। शांति व्यवस्था को बनाए रखें। उद्घाटन समारोह के दौरान एडीएम, एएसपी, एसडीएम सदर, सीओ सदर, नगर पालिका चेयरमेन रामेश्वर दयाल महेरे, अधिशासी अधिकारी सोरों डा. राधाकृष्ण दीक्षित, श्रीकांत तिवारी, योगेश चौधरी, संजय दुबे, विशाल पाठक, मानक गुप्ता, पप्पू गुप्ता, गिरीश भाषण, रिंकू पचौरी, अतुल महेरे, अतुल तिवारी, विजय गोस्वामी, पंकज तिवारी, शरद पांडे, सुरेश पटियात, आकाश महेरे, मुकेश कुमार, मनोज भारद्वाज व नीरज शर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Akshit Agarwal
Author: Akshit Agarwal

सीनियर एडिटर

4
0

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More

error: Content is protected !!