हापुड़। शुक्रवार को आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हापुड़ में मिशन शक्ति फेस 5 और छात्रा उन्नयन एवं कल्याण समिति के अंतर्गत, अध्यक्षा प्रोफेसर मनीला रोहतगी के नेतृत्व में एक “नुक्कड़ नाटिका” का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्या प्रो. संगीता अग्रवाल द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर किया गया।”मतदाता जागरूकता” विषय पर आधारित नाटिका के अंतर्गत छात्राओं को मतदान करने तथा 18 वर्ष से अधिक उम्र वाली छात्राओं को अपना “मतदाता पहचान पत्र” बनवाने के लिए प्रेरित किया गया।
प्राचार्या ने अपने संबोधन भाषण में मतदान की महत्ता को रेखांकित किया तथा छात्राओं को अपने मतदान मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने नुक्कड़ नाटिका में भाग लेने वाली छात्रा गुंजन जयंत, सोनिया सैफी, सोनिया, सोनिका, दीपांशी, भूमिका, तनु व रूहीना को बधाई दी।
कार्यक्रम में समिति की सदस्या प्रोफेसर वसुधा श्री, प्रोफेसर करुणा गुप्ता, डॉ. अलका, डॉ. सर्वेश, डॉ. नीशू यादव, डॉ. प्रियंका सोनकर, अंग्रेजी विभाग की प्राध्यापिका प्रोफेसर आभा शुक्ला कौशिक व संगीत विभाग की अध्यक्षा प्रो. जया शर्मा तथा छात्राएं उपस्थित रहीं।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times