बुलंदशहर। योगी सरकार पत्रकारों की सुरक्षा के लाखों दावे करती है लेकिन योगी सरकार मे पत्रकार सुरक्षित नहीं है। ताजा मामला थाना बीबीनगर क्षेत्र के गांव चित्सौना अल्लीपुर का है जहां अवैध कटान की सूचना वनकर्मी को देने पर एक निजी चैनल के पत्रकार को लकड़ी ठेकेदार ने घर जाकर जान से मारने की धमकी दी। पत्रकार ने थाना बीबीनगर में तहरीर देकर लकड़ी ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। स्याना तहसील क्षेत्र में वन विभाग की मिली भगत से हरे पेड़ो का अवैध कटान लगातार किया जा रहा है। वन विभाग की मिलीभगत से लकड़ी ठेकेदारों के हौंसले बुलंद है। बृहस्पतिवार को एक निजी चैनल के जिला संवाददाता ने क्षेत्र के गांव चित्सौना अल्लीपुर में जामुन, शीशम व गुलर के हरे पेड़ों के अवैध कटान की सूचना वनकर्मी को दी। वन विभाग को सूचना देने पर लकड़ी ठेकेदार ने पत्रकार के घर पर आकर अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी। धमकी देने की घटना पत्रकार के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरें मे कैद हो गई। पीड़ित पत्रकार ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के साथ थाना बीबीनगर में तहरीर देकर लकड़ी ठेकेदार पर कार्यवाही की मांग की है। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times
1 thought on “लकड़ी ठेकेदार ने पत्रकार को घर जाकर दी जान से मारने की धमकी”
उफ