–277 मरीजों की की गई स्क्रीनिंग
–चार मानसिक विकलांगता प्रमाण पत्र किए निर्गत
स्याना। सीएचसी में गुरुवार को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पहुंचे 277 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई। शिविर का शुभारम्भ सीएचसी अधीक्षक डा. अमित कुमार ने फीता काटकर किया। शिविर में कुल 4 मानसिक विकलांगता प्रमाण-पत्र निर्गत किये गये। 78 मानसिक मरीजों को परामर्श्व देकर निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया।
शिविर में आये सभी व्यक्तियों को मानसिक स्वास्थ्य, मासिक बीमारियो, लक्षणों, बचाव एवं उपचार की जानकारी दी गई। सभी व्यक्तियों को जिला चिकित्सालय में संचालित मानसिक ओ०पी०डी० दिवसों की जानकारी दी गई।
सामान्य सहित मानसिक रोगों से ग्रस्त 277 रोगियों ने कराई स्क्रीनिंग
सामान्य सहित मानसिक रोगों से ग्रस्त 277 रोगियों ने अपनी स्क्रीनिंग कराई। अलग-अलग श्रेणी के रोगियों को स्क्रीनिंग के बाद निःशुल्क दवाइयां का वितरण किया गया। परामर्श देकर स्वस्थ रहने के टिप्स भी दिए गए। चार मरीजों को मानसिक मन्दित बच्चों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। डा० स्वाती यादव, सुनील कुमार, अनामिका, संतोष कुमार यादव, विनीत त्यागी, डा.इरशाद, डा.तबरेज, डा.रजनी, पुष्पा, अनिल कुमार व रामअवतार मौजूद रहे।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times
1 thought on “स्याना सीएचसी में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन”
👌