
स्याना। भाकियू कार्यकर्ताओं ने एक सरकारी राशन डीलर पर राशन की जगह कांटे पर बाट तोलकर घटतोली करने का आरोप लगाते हुए एसडीएम से कार्यवाही की मांग की है। बुधवार को भाकियू अराजनैतिक युवा जिलाध्यक्ष ठाकुर शैलेन्द्र आर्य के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने तहसील कार्यालय में पहुंचकर राशन डीलर पर घटतोली का आरोप लगाते हुए एसडीएम गजेंद्र सिंह से कार्यवाही की मांग की। ठाकुर शैलेन्द्र आर्य ने कहा कि गांव बरौली वासदेवपुर के एक राशन डीलर द्वारा कांटे पर राशन की जगह बाट तौलकर लगातार घटतोली कर जनता का शोषण किया जा रहा है। विरोध करने पर राशन डीलर द्वारा अभद्रता की जा रही है। एसडीएम ने जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया।

1 thought on “भाकियू कार्यकर्ताओं ने राशन डीलर के खिलाफ कार्यवाही की मांग की”
बिना मिलीभगत के नहीं होता