(पंकज गुप्ता)
बीबीनगर। आम के बाग में खाना खा रहे तीन आम व्यापारियों पर अचानक अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियारों से जानलेवा हमला बोल कर एक लाख रुपए लूट लिए। बदमाशों के हमले से तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पीड़ित ने थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। बीबीनगर निवासी शौकीन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके परिवारजनों ने हिंगवाड़ा-इकलैडी मार्ग पर आम का बाग किराये पर लिया हुआ है। बताया कि शनिवार की रात आठ बजे दर्जन भर से ज्यादा बदमाशों ने फायरिंग करते हुए बाग में धावा बोल दिया। बाग में तहसीन व मोमीन निवासी बागवाला व जगपाल निवासी इकलैडी खाना खा रहे थे तभी हमलावरों ने तीनों पर धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। पीड़ित का आरोप है कि बदमाश बाग में बने कमरे में रखे एक लाख चौदह हजार रुपए लूटकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने तीनों की गंभीर हालत को देखकर तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सीओ भास्कर कुमार मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर