कासगंज: जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में विभिन्न स्तरों पर संचालित की जाने वाली ग्रामीण खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन सबजूनियर, जूनियर व सीनियर बालक/बालिका वर्ग (आयु की गणना 01 जनवरी 2024 से) में उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अन्तर्गत जनपद में विद्यमान/क्रियाशील जिला एसोसिएशन (खेल संघों) के माध्यम से ब्लाक स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिताऐं 08 विधाओं यथा- एथलेटिक्स, कुश्ती, भारोत्तोलन, जूडो, बैडमिन्टन, कबड्डी, बालीबाल एवं फुटबाल दिसम्बर 2024 तक आयोजित कराये जाने हैं। प्रतियोगिताओं के आयोजन उपरान्त समय/ऊँचाई/दूरी/प्वांइटस का विवरण परिणाम सूची में अनिवार्य रूप से अंकित किया जाये। प्रतियोगिता में विजेता खिलाडियों को प्रदान किये जाने वाले प्रमाण पत्रों पर खेल संघों के उपलव्ध स्थानीय प्रतिनिधियों के हस्ताक्षर अनिवार्य रूप से कराये जायें। खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले खिलाडियों को अपना जन्मतिथि प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड आदि सम्बन्धित क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी को प्रतियोगिता आयोजन की तिथि से पूर्व उपलव्ध करा कर खेल विधा में अपना पंजीकरण कराया जाना आवश्यक होगा, आयोजित कराये जाने वाली प्रतियोगिताओं/तिथि व स्थान का विवरण विकास खंड पटियाली 01 व 02 दिसम्बर को ग्राम पंचायत झाऊझोर का खेल मैदान में, विकास खण्ड गंजडुंडवारा, 16 व 17 दिसम्बर को यूवीएच अकेडमी गनेशपुर, गंजडुंडवारा में, विकास खण्ड सिढपुरा 19 व 20 दिसम्बर को श्री नेहरू स्मारक उच्च माध्यमिक विद्यालय करमपुर, सिढपुरा में, विकास खण्ड अमांपुर, 26 व 27 दिसम्बर को नासिर भटटी इण्टर कॉलेज, अमांपुर में, विकास खण्ड सहावर 30 व 31 दिसम्बर को स्पोर्ट स्टेडियम फरीद नगर, सोरों में, विकास खण्ड सोरों 02 व 03 जनवरी को स्पोर्ट स्टेडियम फरीद नगर, सोरों में, विकास खण्ड कासगंज 06 व 07 जनवरी को ग्रामीण स्टेडियम हरसिंगपुर सिरोली नगला पटट्टी, कासगंज में, जनपद स्तर कासगंज 09 व 10 जनवरी, को ग्रामीण स्टेडियम हरसिंगपुर सिरोली नगला पटट्टी, कासगंज में प्रतियोगिताऐं कराई जायेगी।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर