
स्याना। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले लेखपालों द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर तहसील कार्यालय में की जा रही अनिश्चितकालीन हड़ताल व धरना प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रहा। लेखपाल संघ अध्यक्ष गौरव कुमार ने कहा कि बीते 18 नवंबर को शिकारपुर तहसील के गांव अकरबास कनैनी में आईजीआरएस निस्तारण करने गई राजस्व टीम को घर में बंधक बनाकर मारपीट की गई थी। घटना की लेखपाल सचिन कुमार गर्ग द्वारा अहमदगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी लेकिन अभी तक भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। तहसील सचिव विपिन कुमार ने कहा कि आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए। इस दौरान राघवेंद्र सिंह, सतीश कुमार, हितेश कुमार, प्रदीप कुमार, आदेश कुमार व नीतू शर्मा आदि लेखपाल मौजूद रहे।
