बीबीनगर। थाना क्षेत्र के गांव सैदपुर में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक ग्रामीण की मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बीबीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक संजेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को परतापुर निवासी शाहआलम अपने साथी फुरकान के साथ बाइक से सैदपुर की ओर आ रहा था। सैदपुर बिजलीघर के पास सामने से आ रहे अज्ञात वाहन से बाइक सवारों की टक्कर हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजन दोनों को हापुड़ के एक निजी अस्पताल में ले गए जहां उपचार के दौरान शाहआलम की मौत हो गई। मृतक के भाई मोहम्मद आलम ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की मदद से वाहन चालक का पता लगाने में जुटी है।

Author: Vishal Gupta
संवाददाता बीबीनगर