बीबीनगर। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर एक विशाल मानसिक मेगा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अनेकों मरीजों की स्क्रेनिंग कर दवाएं उपलब्ध कराई गई।
शिविर का शुभारम्भ केन्द्र अधीक्षक डा. योगेश चन्द्र शर्मा ने फीता काटकर किया। शिविर में कुल 175 गुरीजों की स्क्रीनिंग की गई। शिविर में कुल 4 मानसिक विकलांगता प्रमाण-पत्र निर्गत किये गये एवं 32 मानसिक मरीजों को परामर्श्व देकर निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया। शिविर में आये सभी व्यक्तियों को मानसिक स्वास्थ्य, मासिक बीमारियो, लक्षणों, बचाव एवं उपचार की जानकारी दी गई।मानसिक मरीजो को रेगुलर काउंसलिंग, व्यायाम,खुलकर अपनी बात को बताना ,अपनी दैनिक अतिविधिया सुचारु रूप से करना, नींद पूरी लेना एवं तनाव कम लेने की सलाह दी गयी। सभी व्यक्तियों को जिला चिकित्सालय में संचालित मानसिक ओ०पी०डी० दिवसों एवं 24X7 उपलब्ध टेली-मनस नः 14416 की जानकारी दी गई। जिला ममरिक स्वास्थ्य इकाई, बुलन्छशहर की टीम से डा० स्वाती यादव,सुनील कुमार, विकास कुमार, सन्दीप कुमार तिवारी, संतोष कुमार यादव एवं केन्द्र से डा० पी० के० जैन, डा० कपिल, डॉक्टर शिवानी डा. रेखा, कपिल कुमार, संजीव, वीरेन्द्र,विजय कुमार एवं सविता रानी इत्यादि मौजूद रहे।

Author: Vishal Gupta
संवाददाता बीबीनगर