–पौधेंरोपित करने के पश्चात जियो टैगिंग एवं निर्धारित ऐप पर उनकी फीडिंग करना सम्बन्धित अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
–महाकुम्भ 2025 को देखते हुये गंगा की सफाई एवं सहायक नदियों में गंदगी और मृत पशुओ को न डाला जाये सम्बन्धित को दिये निर्देश
कासगंज। जिलाधिकारी मेधा रूपम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यावरण समिति/ जिला गंगा समिति व वृक्षारोपण की बैठक संपन्न हुई जिसमें गत माह के कार्यवृत्त की अनुपालन आख्याओं पर समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने कडे शब्दों में कहा कि जिन विभागों में जियो टेगिंग शतप्रतिशत नहीं की गई है ऐसे विभाग तीन दिवस के अंदर जियों टेगिंग कराना सुनिश्चित करें। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर प्रतिमाह जीवित पौधों की सूचना अपडेट किया जाना है। जनपद में उत्पन्न हो रहे प्लास्टिक अपशिष्टों को रिसायकल एवं प्रबन्धन (सड़क निर्माण, ऊर्जा निर्माण इत्यादि में) हेतु की जा रही कार्यवाही की विधिवत रूप से चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने प्रभागीय वन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि लगाए गए पौधे किसी प्रकार से नष्ट हो गए हो ऐसे विभाग वन विभाग से नए पौधे लेकर उसी जगह पर लगाना सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही जियो टेगिंग भी कराए और 2025 के लक्ष्य को देखते हुए अभी से सम्बन्धित विभाग स्थान चयनित कर लें ताकि पौधे लगाने में किसी भी प्रकार की कठिनाई न होने पाएं। महाकुम्भ 2025 को देखते हुए गंगा की सफाई एवं सहायक नदियों में गंदगी और मृत पशुओ के अवशेष नहीं डाले जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि गंगा गावों में किसानो को जैविक खेती हेतु प्रेरित किया जाए तथा रासायनिक उर्वरकों के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभाव के प्रति आम जनमानस में जन जागरूकता हेतु अभियान चलाया जाए। उन्होंने पर्यावरण विभाग को निर्देश दिए कि निरीक्षण रिपोर्ट देना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सचिन, अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार पटेल, क्षेत्राधिकारी वन कासगंज विवेक कुमार, क्षेत्राधिकारी वन पटियाली यतिन सिंह सहित सम्बंधित अधिकारी एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी नगरीय मौजूद रहे।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर