बुलंदशहर। जनपद के तहसील स्याना क्षेत्र के अंतर्गत गांव निजामपुर में किसान ट्रैक्टर व कल्टीवेटर की चपेट में आने से किसान की संदिग्ध रूप से मौत हो गई। किसान मंगलवार शाम को एक खेत में काम करने के लिए ट्रैक्टर लेकर गया था। बुधवार सुबह एक खेत में ट्रैक्टर व कल्टीवेटर दुर्घटनाग्रस्त होने से किसान का शव उनके नीचे दबा हुआ मिला है।

जनपद बुलंदशहर के तहसील स्याना के अंतर्गत गांव निजामपुर निवासी किसान राजीव कुमार (42 वर्ष) पुत्र सत्यदेव सिंह मंगलवार शाम घर से ट्रैक्टर लेकर गए थे। राजीव कुमार एक खेत की जुताई आदि का काम करने गए थे। खेतों में जब मांझा आदि चलाते हुए लेबल किया जाता है तो ऐसे काम देर रात तक किए जाते रहे हैं। देर रात खेतों में काम के चलते मंगलवार रात को राजीव के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने विशेष ध्यान नहीं दिया। बुधवार सुबह एक खेत में राजीव की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी। ट्रैक्टर व कल्टीवेटर के दुर्घटनाग्रस्त होने से राजीव का शव मिला है। बुधवार की सुबह लोग अपने खेतों पर गए तो राजीव के शव को देख अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने खेत में गिरे ट्रैक्टर व राजीव के साथ हुई घटना की जानकारी परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन व ग्रामीण घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। घटना से परिजनों में हाहाकार मच गया। ट्रैक्टर से घटना कैसे और कब घटी इसकी कोई जानकारी नहीं हो पाई है। किसान की मौत से परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। मृतक के एक बेटा (9 वर्ष) व एक बेटी (7 वर्ष) है। फिलहाल घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई है।

पुलिस ने कहा
ट्रैक्टर पलटने से किसान की हुई मौत की कोई जानकारी नहीं दी गई है। लिखित सूचना मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।-चंदगीराम, एसओ नरसैना

Author: Abhishek Agarwal
Reporter
1 thought on “ट्रैक्टर-कल्टीवेटर के बीच दबा किसान, मौत”
अत्यंत दुखद घटना