
स्याना। कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व के मौके पर स्याना नगर में लगभग एक दर्जन से अधिक स्थानो पर भंडारे आयोजित किये गए जिनमें गढ़ गंगा मेले से स्नान कर लौट रहें श्रद्धालुओ को प्रसाद ग्रहण कराया गया। बृहस्पतिवार को नगर के श्रीराम तिराहा, सूरज बाज़ार, चांदपुर रोड, गढ़ रोड व स्टेट हाईवे आदि जगहों पर भंडारे आयोजित किये गए। गढ़ मेले से स्नान कर लौट रहे हजारों की संख्या में श्रद्धालुओ ने प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ उठाया।
