
स्याना। नगर निवासी भाजपा नेता राजपाल लोधी को मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (डीआरयूसीसी) का सदस्य नियुक्त किया गया है। इसको लेकर उन्होंने केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है। वही, शुक्रवार को उनके आवास पर बधाई देने के लिए लोगो का तांता लगा रहा। राजपाल लोधी ने कहा कि वह केंद्र सरकार को विश्वास दिलाते हैं कि पूरी निष्ठा के साथ लोगों की सेवा करेंगे। रेलवे से संबंधित शिकायतों को प्रयागराज मंडल में उठा कर उनकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हजारों दैनिक यात्री सफर करते हैं। मैं उन सभी की रेल संबंधित शिकायतों के निवारण के लिए प्रयागराज मंडल की होने वाली बैठक में समस्या का समाधान करवाने की कोशिश करूंगा। कहा कि प्रयास रहेगा कि समय पर ट्रेन चलाने, रेल गाड़ियों में कोच की संख्या, रेलवे स्टेशन पर साफ सफाई व अपनी विधानसभा क्षेत्र को रेलवे से जोड़ने का कार्य किया जाएगा।
