खबर पल पल की

May 1, 2025 5:04 am

खबर पल पल की

May 1, 2025 5:04 am

बाइक सवार बदमाश से थाना अगौता पुलिस की हुई मुठभेड़, जवाबी कार्यवाही में 15,000 का पुरस्कार घोषित बदमाश घायलावस्था में गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बुलंदशहर। जनपद में तलाश वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत सोमवार की रात्रि को थाना अगौता पुलिस टीम फतेहपुर बम्बा पर लोहलाडा को जाने वाली पुलिया के पास संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चैकिंग कर रही थी। तभी बबूपुर की ओर से बाइक पर एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया, जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो नहीं रुका तथा पुलिस टीम को देखकर एकदम से बाइक को पीछे मोड़कर भागने की कोशिश करने लगा। अचानक से तेजी से बाइक को मोड़ने के कारण बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गयी। पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध की घेराबंदी की गयी तो अपने आप को पुलिस से घिरता देख बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी। पुलिस टीम की आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसको घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार/घायल बदमाश की पहचान इस्माईल पुत्र सुलेमान निवासी ग्राम निडोरी थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद के रूप में हुई है। घायल बदमाश को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उल्लेखनीय है कि उक्त बदमाश शातिर किस्म का लुटेरा/गैंगस्टर हैं जो थाना अगौता पर पंजीकृत मुअसं-210/24 धारा 2/3 गैंगस्टर अधि0 में वांछित चल रहा था। जिसमें अभियुक्त इस्माईल की गिरफ्तारी पर 15,000/- रुपये का पुस्कार घोषित था। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निरंतर प्रयास किये जा रहे थे।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
1. इस्माईल पुत्र सुलेमान निवासी ग्राम निडोरी थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद।

बरामदगी-
1- एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा, एक खोखा कारतूस।
2- एक प्लैटिना बाइक नं0- डीएल-10-एसए-7069

अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना अगौता पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

 

 

Aman Tyagi
Author: Aman Tyagi

2
0

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More

error: Content is protected !!