
स्याना। क्षेत्र के गांव किसौला स्थित एलिंगुवा पब्लिक स्कूल में जिला खो खो एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित खो-खो प्रतियोगिता का उदघाटन पद्मश्री भारत भूषण त्यागी ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि खेल छात्रों के मानसिक विकास में सहायक है। इस तरह के आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलता है।
बालिका वर्ग के खेल में परदादा परदादी इंटर कॉलेज की टीम ने बाजी मारी। इस टीम ने सबजूनियर और जूनियर दोनों वर्ग की चैंपियनशिप जीती। बालक वर्ग के सबजूनियर में जेपी विद्या मंदिर चांदपुर व जूनियर में श्योदान सिंह कालेज ताल बिबियाना की टीम ने बाजी मारी।
प्रतियोगिता के सभी विजेताओं को एसोसिएशन की ओर से सम्मानित किया गया। एलिंगुवा स्कूल चेयरमैन विपिन त्यागी ने सभी मेहमान टीम व अतिथियों का आभार व्यक्त किया। । एलिंगुवा स्कूल प्रधानाचार्य राकेश कुमार, सुनील भाटी, देवेंद्र कुमार, अल्पना त्यागी व राशिद चौधरी आदि मौजूद रहे।
