कासगंज: 02 नवम्बर को सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव भिटौना का निवासी 30 वर्षीय बंटू बाइक से अपने गांव जा रहा था। तभी सड़क पर घूम रहे आवारा सांड में टकराने से बुरी तरह घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस से घायल बंटू को जिला अस्पताल कासगंज पर भर्ती कराया। बंटू की हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों द्वारा अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया जहां पर उसकी मौत हो गई।
शनिवार को सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव भिटौना का निवासी रात्रि करीब 09:30 बजे नदरई स्थित लोहा फैक्ट्री से काम करके बाइक द्वारा अपने गांव जा रहा था। बरेली मथुरा मार्ग पर बांकनेर आईटीआई के समीप घूम रहे आवारा सांड में टकरा गया जिससे बंटू बुरी तरह घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस से घायल को जिला अस्पताल कासगंज पर भर्ती कराया। बंटू की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने अलीगढ़ रेफर कर दिया रास्ते में ही बंटू की मौत हो गई। पुलिस ने सूचना मिलते ही मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया बाद में शव को परिजनों के हवाले कर दिया ताकि शव का अंतिम संस्कार हो सके।
मृतक बंटू के साले से मिली जानकारी के अनुसार मृतक बंटू पर एक बेटी गार्गी आयु 12 साल व एक बेटा कुलदीप जिसकी आयु 9 साल है। इस संबंध में परिजनों ने पुलिस को तहरीर दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर विधिक करवाई कर रही है

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर