–-350 किलो खुला नूडल्स कराया नष्ट
–119 किलो मैक्रोनी, 70 किलो पास्ता बरामद
बुलंदशहर। खाद्य विभाग लगातार जिले में कार्यवाही कर रहा है। खाद्य सुरक्षा आयुक्त विनीत कुमार के नेतृत्व में विभागीय अधिकारियों ने बुलंदशहर में रविवार को छापेमारी की। खाद्य सुरक्षा आयुक्त विनीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अलग-अलग स्थान पर छापेमारी की गई। मौके से पांच खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे हैं। मौके पर 119 किलो मैक्रोनी व 70 किलो पास्ता बरामद कर जब्त कर लिया गया। टीम ने 350 किलो खुला नूडल्स भी बरामद किया।
खाद्य सुरक्षा विभाग आयुक्त विनीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि तत्काल रूप से बेकार व एक्सपायर हो चुके खुले नूडल्स को जब्त कर डंपिंग ग्राउंड में नष्ट कराया गया है। उन्होंने बताया कि दीपावली पर्व नजदीक है जिसके चलते मिलावटखोरी व खाद्य पदार्थों की उच्च गुणवत्ता की जांच के लिए लगातार टीम छापेमारी कर रही है। विभागीय अधिकारियों की कार्यवाही से मिलावटखोरों में हड़कंप मच गया। बुलंदशहर जिले में लगातार खाद्य विभाग अभियान चलाकर कार्रवाई कर रहा है।
त्योहारों के नजदीक आते ही खाद्य सुरक्षा विभाग ने कमर कस ली है। विभागीय अधिकारी लगातार टीम बनाकर छापेमारी कर रहे हैं। मौके से भारी मात्रा में खराब व बेकार गुणवत्ता वाले खाद्य पदार्थों को बरामद कर नष्ट कराया जा रहा है। लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालों पर विभागीय अधिकारी कार्रवाई कर रहे हैं। खाद्य सुरक्षा आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
