कासगंज: सिढपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले थानपुर गांव के परिजनों ने झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से बच्चे की जान जाने की पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मृतक बालक के शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल मोर्चरी पर रखवा दिया है ताकि मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम हो सके और सही कारणों का पता चल सके।
सिढपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव थानपुर के निवासी सत्यवीर के बेटे अवनीश (10 वर्ष) की अपंजीकृत चिकित्सक के इलाज से मौत हो गई। अवनीश के पेट में अचानक 19 अक्टूबर को दर्द हुआ।परिजन इलाज के लिए झोलाछाप डॉक्टर श्यामवीर के पास ले गए। श्यामवीर ने अवनीश को दवा खिलाई जिसके बाद अवनीश की तबियत और बिगड़ने लगी। परिजन अवनीश को अस्पताल लेकर जा रहे थे तभी रास्ते में अवनीश की मौत हो गई।
मृतक अवनीश के चचेरे भाई रवि प्रताप का कहना है कि अवनीश के पिता पंजाब में मजदूरी करते हैं। वह अभी पंजाब में ही थे। अवनीश अपने 3 अन्य भाई बहनों के साथ थानपुर में मां के साथ रहता था। घटना की पुलिस को तहरीर दी गई है।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर