कासगंज: पटियाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव निवासी अपनी पत्नी को दवा दिलाने हंशनगर रेलवे स्टेशन के पास डॉक्टर विजेंद्र के यहां ले गया था। जहां पर अचानक वृद्ध के सिर में दर्द होने की बात डॉक्टर को बताई तो डॉक्टर ने वृद्ध को इंजेक्शन लगाया और एक टैबलेट खाने को दी। इंजेक्शन लगने के बाद वृद्ध की तबियत और बिगड़ने लगी और वहीं मौत हो गई।
पटियाली थाना क्षेत्र के ककराला गांव का निवासी बच्चन सिंह अपनी पत्नी पप्पी देवी को दिनांक 18 अक्टूबर को दवा दिलाने पटियाली के हांशनगर में स्थित डॉक्टर विजेंद्र के यहां दावा दिलाने गया था। वहां पर बच्चन सिंह के सिर में अचानक दर्द होने लगा। ये बात जब बच्चन सिंह ने डॉक्टर विजेंद्र को बताई डॉक्टर ने बच्चन सिंह को इंजेक्शन लगाया जिससे उसकी तबियत और बिगड़ने लगी। थोड़ी ही देर में वहीं पर बच्चन सिंह की मौत हो गई। बाद में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल मोर्चरी पर रखवा दिया है ताकि मृतक का पोस्टमार्टम हो सके।
मृतक के भाई मुन्नालाल ने बताया की बच्चन सिंह के चार रोहित (29 वर्ष), दुर्जन (27 वर्ष), रुचि (24 वर्ष), सीमा (17 वर्ष) हैं। मुन्नालाला का कहना है कि हमने पुलिस को तहरीर दे दी है।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर