खबर पल पल की

April 30, 2025 3:50 pm

खबर पल पल की

April 30, 2025 3:50 pm

चिंगरवठी डिग्री कॉलेज में मेहंदी प्रतियोगिता का सफल आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

स्याना। श्रीमती दिलावरी देवी किसान कन्या पीजी कॉलेज चिंगरवठी में मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शुभारंभ संयुक्त रूप से कॉलेज प्रबंधक श्रीमती उर्मिला चौधरी एवं प्राचार्य डॉ. एचके वैश्य ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

आयोजित हुई मेहंदी प्रतियोगिता ने पूरे कॉलेज में उत्साह और जोश का माहौल पैदा कर दिया। इस प्रतियोगिता में कॉलेज की कई छात्राओं ने भाग लिया और अपनी कला का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में विभिन्न पारंपरिक और आधुनिक डिज़ाइनों को देखने का मौका मिला, जिनमें रचनात्मकता और निपुणता का अद्भुत संगम नजर आया।

प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य भारतीय परंपरा और कला को बढ़ावा देना था। छात्राओं ने अपने-अपने तरीकों से पारंपरिक मेहंदी डिज़ाइनों को नए अंदाज में प्रस्तुत किया। कुछ डिज़ाइन जहां पारंपरिक भारतीय पैटर्न पर आधारित थे, वहीं कुछ में पश्चिमी डिज़ाइनों का मिश्रण भी देखा गया।

प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल ने डिज़ाइन की नाजुकता, रचनात्मकता और प्रस्तुति के आधार पर विजेताओं का चयन किया। प्रथम स्थान पर आयी प्रतिभागी ने अपनी जटिल और सुंदर डिज़ाइन से सभी का मन मोह लिया, जबकि द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभागियों ने भी उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन किया।

इसमें निर्णायक मंडल में मुजीबा की कला को प्रथम, अलकमा व फरहा की कला को द्वितीय तथा सानिया व पलक की कला को तृतीय स्थान के लिए चुना। सभी को प्रोत्साहित किया गया तथा उनके स्थान प्राप्त करने पर उनकी मेंहदी कला को सराहा गया।

इस कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ, जहां प्राचार्य ने सभी विजेताओं को बधाई दी और सभी प्रतिभागियों की सराहना की। मेहंदी प्रतियोगिता ने छात्रों में न केवल कला के प्रति रुचि को प्रोत्साहित किया, बल्कि आपसी सहयोग और सृजनशीलता को भी बढ़ावा दिया। इस दौरान समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

इन्होंने लिया प्रतियोगिता में भाग

फरहा, मुजीबा, पलक, सोफिया, अलकमा, मुस्कान सानिया

 

Abhishek Agarwal
Author: Abhishek Agarwal

Reporter

4
0

2 thoughts on “चिंगरवठी डिग्री कॉलेज में मेहंदी प्रतियोगिता का सफल आयोजन”

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More

error: Content is protected !!