खबर पल पल की

April 30, 2025 7:15 pm

खबर पल पल की

April 30, 2025 7:15 pm

अध्यापक को सामाजिक समरसता और शिक्षा के विकास केलिए कार्य करना चाहिए-डाॅ लक्ष्मीकांत पाण्डेय

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डिबाई। बेसिक शिक्षकों और प्रतिनिधियों के एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम में बोलते हुए विशिष्ट अतिथि ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी डाॅ लक्ष्मीकांत पाण्डेय ने शिक्षकों को कर्तव्यनिष्ठा एवं ज़िम्मेदारी का पाठ पढ़ाते हुए समाज में समरसता, विश्वास और प्रेम के विकास का आह्वान किया।
बुधवार को रामनगर, सबलपुर रोड स्थित शिव प्रशांत फार्म हाउस मे विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष, सचिव, ग्राम प्रधान व प्रधानाध्यापकों के एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ प्रधानाध्यापक नेत्रपाल सिंह ने की तथा संचालन डाॅ. सोमेंद्र कुमार ने किया। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख पति अनार सिंह रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित करके किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीएसए डाॅ. लक्ष्मीकांत पाण्डेय ने कहा कि शिक्षकों को सहयोग प्राप्त कर गुणवत्तापरक शिक्षा, पौष्टिक भोजन और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करके बच्चों के सर्वांगीण विकास को जीवन का ध्येय बनाना चाहिए।
डायट प्राचार्या विमलेश विजय श्री ने भी शिक्षकों और समुदाय के सहयोग से शिक्षा के विकास की बात कही और शिक्षकों से उत्तम कार्य करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में डीबीटी पर डाॅ. अनिल कुमार ने, मिशन कायाकल्प पर शुभम कुमार ने तथा निपुण भारत मिशन पर एआरपी बिजेंद्र कुमार शर्मा ने प्रभावशाली प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्कूल प्रबंध समिति के अध्यक्षों, ग्राम प्रधानों, अध्यापकों एवं बच्चों को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को ब्लॉक प्रमुख पति अनार सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी हेमलता आदि ने भी संम्बोधित किया।
इस अवसर पर एडीओ पंचायत डाॅ ललित कुमार, नरेंद्र कुमार, नगेंद्र सिंह आर्य, विनोद कुमार भारद्वाज, डालचंद सहित विकास क्षेत्र डिबाई के सभी प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।

Aman Tyagi
Author: Aman Tyagi

0
0

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More

error: Content is protected !!