बुगरासी। क्षेत्र के गांव चंदियाना निवासी एक आरोपी से स्थानीय पुलिस ने एक 315 बोर का एक तमंचा तथा जिंदा का कारतूस बरामद किया है। आरोपी जिला बदर चल रहा था। जिला बदर होने के बाद भी आरोपीप क्षेत्र में रह रहा था। चौकी इंचार्ज ने सोबरन सिंह बताया कि गांव चंदियाना निवासी जैद उर्फ चना पुत्र अफजल उर्फ सद्दन रहटी वाली पियाऊ पर संदिग्ध अवस्था में घूमता हुआ मिला है। आरोपी को हिरासत में लेकर तलाशी में उससे 315 बोर का एक तमंचा तथा एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। सोबरन सिंह ने बताया कि जैद जिला बदर चल रहा था। इसके बाद भी वह क्षेत्र में रह रहा था। आरोपी का चालान कर दिया गया है।

Author: Abhishek Agarwal
Reporter