खबर पल पल की

April 30, 2025 3:34 pm

खबर पल पल की

April 30, 2025 3:34 pm

जो समाज और देश को बांटे ऐसी खबर न छापें : गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बुगरासी। कस्बे में आए केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान ने सोमवार को समाजसेवी वकार खान के आवास बॉम्बे टावर पर पत्रकारों से वार्ता की। महामहिम ने पत्रकारों के सवालों के बेबाकी से जवाब दिए। उन्होंने देश के चौथे स्तंभ पत्रकारों को समाज व देश को बांटने वाली खबर से दूर रहने की सलाह दी।

मुंबई में हुई हत्या को लेकर पत्रकार द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि कानून किसी को भी हाथ में नहीं लेना चाहिए। इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। किसी भी धर्म पर टिप्पणी के सवाल पर उन्होंने कहा कि सूरज पर कोई गोली चलाई तो उसकी ताकत कभी कम नहीं होती। बात को सनसनी बनाने से माहौल बिगड़ता है। किसी के द्वारा टिप्पणी करने पर उसे सनसनी बनाकर समाज व देश में कौन पेश करता है। समाज व देश को बांटने वाले वक्तव्य को सनसनी न बनाएं। ऐसी खबरों को जब सनसनी बनाया जाता है तो माहौल बिगड़ता है।

महामहिम आरिफ मोहम्मद खान का स्वागत करते समाजसेवी वकार खान

वफ्फ बोर्ड को लेकर पूछे गए सवाल पर आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि वफ्फ में मैं बहुत कम समय के लिए रहा हूं। एकाद वफ्फ बोर्ड ही होगा जिसमें मुकदमेबाजी न हो। एक-दूसरे पर भद्दे से भद्दे आरोप न लगते हों। ऐसे ही चलाना चाहते हैं तो बड़ी अच्छी बात है, नहीं तो सुधार के लिए कोई इनकार नहीं करेगा।

पत्रकारों के सवाल का जवाब देते महामहिम

 

पत्रकारों ने खुद के संदेश के लिए भी कहा तो महामहिम बोले…….
अंत में पत्रकारों ने गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान से मीडिया को संदेश देने के लिए कहा तो आरिफ मोहम्मद खान ने बेबाकी से मीडिया की जिम्मेदारी के विषय में भी सलाह दी। उन्होंने कहा कि मीडिया को समाज व देश को आगे बढाने वाली खबरों को ही दिखाना व छापना चाहिए। जो खबर समाज व देश के लिए घातक हैं उन्हें छापा न जाए। पत्रकारों की जिम्मेदारी बहुत ज्यादा होती है। जिम्मेदारी का निर्वहन ईमानदारी और समाज को जोड़ते हुए निभानी चाहिए।

राजनीतिक सवालों से महामहिम रहे दूर
समाजसेवी वकार खान के बॉम्बे टावर स्थित आवास पर पत्रकारों से वार्ता के दौरान महामहिम आरिफ मोहम्मद खान से राजनीतिक सवालों से दूरी बनाए रहे। राजनीति से संबंधित सवाल पूछने लर उन्होंने स्पष्ट तौर पर कह दिया कि राजनीति से कोई मतलब नहीं है।

 

ये रहे उपस्थित
समाजसेवी वकार खान, राफे खान, श्रीराम सेवा समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश लोधी, अमर उजाला के वरिष्ठ पत्रकार अजय गर्ग, दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार ईश्वर चंद शर्मा, विशाल विश्व मानव के प्रधान संपादक विकास सिंघल, आज का मुद्दा अखबार के क्राइम रिपोर्टर आशीष कुमार, दैनिक भास्कर (डिजिटल एप्प) के पत्रकार अमन त्यागी, पपीटीआई से अवनीश त्यागी, शिक्षक एवं समाजसेवी अब्दुल वाहिद, रितिक सिंघल आदि साहित अनेक पत्रकार व गणमान्य लोग रहे।

Abhishek Agarwal
Author: Abhishek Agarwal

Reporter

3
0

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More

error: Content is protected !!