खबर पल पल की

April 30, 2025 8:20 pm

खबर पल पल की

April 30, 2025 8:20 pm

जनपद न्यायालय बुलन्दशहर परिसर में नवनिर्मित परिवार न्यायालय भवन का ई-लोकार्पण हुआ

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

बुलन्दशहर। न्यायमूर्ति अरूण भंसाली, मुख्य न्यायाधीश उच्च न्यायालय इलाहाबाद के कर कमलों द्वारा न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता, अध्यक्ष अवस्थापना समिति,वरिष्ठ न्यायाधीश, उच्च न्यायालय, इलाहाबाद एवं माननीय न्यायमूर्ति जे. जे. मुनीर, प्रशासनिक न्यायाधीश बुलन्दशहर, न्यायाधीश, माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद की गरिमामयी उपस्थिति में जनपद न्यायालय बुलन्दशहर में नवनिर्मित परिवार न्यायालय भवन का ई-लोकार्पण दिनांक 11 अक्टूबर 2024 दिन शुक्रवार को सम्पन्न हुआ।

न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता, अध्यक्ष अवस्थापना समिति व वरिष्ठ न्यायाधीश, उच्च न्यायालय इलाहाबाद वी.सी. के माध्यम से उपस्थित रहे। न्यायमूर्ति जे.जे. मुनीर, प्रशासनिक न्यायाधीश बुलन्दशहर, न्यायाधीश उच्च न्यायालय इलाहाबाद अपनी धर्मपत्नी एस०ए० मुनीर के साथ व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहे। न्यायमूर्ति जे. जे. मुनीर, प्रशासनिक न्यायाधीश बुलन्दशहर व न्यायाधीश उच्च न्यायालय इलाहाबाद के द्वारा अपनी धर्मपत्नी एस०ए० मुनीर के साथ परिवार न्यायालय भवन का हवन-पूजन कर एवं फीता काटकर भवन का लोकार्पण किया गया। परिवार न्यायालय भवन में 04 नग न्यायालय कक्ष मौजूद है। भवन में दिव्यांगजनों की सुविधा हेतु रैम्प व प्रसाधन के साथ-साथ शिशुओं के लिए शिशुगृह भी मौजूद है।
इस अवसर पर विनोद सिंह रावत, प्रमुख सचिव न्याय एवं विधि परामर्शी, उ०प्र० शासन, मंजीत सिंह श्यौराण, जनपद न्यायाधीश बुलन्दशहर, महेन्द्र सिंह-III, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय बुलन्दशहर, डा० मनु कालिया, पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण बुलन्दशहर, विजयपाल, अपर जनपद न्यायाधीश, सुरेश कुमार शर्मा, नोडल अधिकारी (अवस्थापना) व अपर जनपद न्यायाधीश, ओम प्रकाश वर्मा-III, विशेष न्यायाधीश एस.सी./एस.टी., विवेक कुमार-1, विशेष न्यायाधीश ई.सी. एक्ट, चन्द्र विजय श्रीनेत, अध्यक्ष अवस्थापना उप-समिति/ अपर जनपद न्यायाधीश व न्यायिक तथा प्रशासनिक अधिकारीगण मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त सिविल बार एसोसिएशन बुलन्दशहर के अध्यक्ष बिशन कुमार व सचिव देवेन्द्र कुमार शर्मा, डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन बुलन्दशहर के अध्यक्ष धर्मपाल शर्मा व सचिव श्री पवन कुमार निम एवं कार्यदायी संस्था सी एण्ड डी एस यूनिट-07, मेरठ के परियोजना प्रबंधक रंजीत कुमार व उनके कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।

Aman Tyagi
Author: Aman Tyagi

1
0

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More

error: Content is protected !!