कासगंज: 10 अक्टूबर को संयुक्त जिला चिकित्सालय मामों कासगंज पर राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत, जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का विशाल मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। 10 अक्टूबर को “राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य दिवस” के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर आज दिन शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से 03 बजे तक के लिए मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किए गया।
इस अवसर पर्व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर संजीव सक्सेना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजीव अग्रवाल, नोडल अधिकारी राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम डॉक्टर एस के सिंह, सदर विधायक देवेंद्र राजपूत, अमापुर विधायक हरिओम वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बॉबी कश्यप और समस्त डॉक्टरों की टीम उपस्थित रही।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर