
लखनऊ में ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा से मुलाकात कर क्षेत्र की विद्युत समस्याओं से अवगत कराते विधायक देवेंद्र सिंह लोधी।
–विधानसभा क्षेत्र से जुड़े बिजली समस्याओं के मुद्दों पर चर्चा की
स्याना। स्याना विधायक देवेंद्र सिंह लोधी ने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा से मुलाकात कर विधानसभा क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था की समस्याओं से अवगत कराया व जर्जर तार, विद्युत पोल व नए कनेक्शनों पर चर्चा की। मंत्री ने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। स्याना विधायक देवेंद्र सिंह लोधी ने बुधवार को लखनऊ में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा से मुलाकात कर बताया कि विधानसभा क्षेत्र में किसानों को विद्युत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, साथ ही विधानसभा क्षेत्र में जर्जर तार बदलवाने, विद्युत पोल लगवाने व आबादी के ऊपर से होकर गुजर रही हाईटेंशन लाइनों को हटवाने की मांग की। इस दौरान विधायक ने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की कार्यशैली की भी शिकायत की। विधायक ने बताया कि ऊर्जा मंत्री ने शीघ्र ही कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस दौरान चरन सिंह लोधी व ओमदत्त लोधी आदि मौजूद रहे।
