कासगंज: हर वर्ष की भांति शारदीय नवरात्र के सप्तमी पर्व पर मामों स्थित दुर्गा माता मंदिर पर अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया जा रहा है। रामायण पाठ का अष्टमी को प्रसाद वितरण के साथ समापन किया जाएगा । आपको बता दें, मामों स्थित दुर्गा माता मंदिर पर आज शारदीय नवरात्रों की सप्तमी के दिन अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया जा रहा है। रामायण पाठ का कल अष्टमी के दिन समापन किया जाएगा। कल बृहस्पतिवार अष्टमी के अवसर पर मंदिर पर ही भंडारा का आयोजन किया जाएगा।
मामों मंदिर के मुख्य पुजारी श्री जनदीश पुजारी उर्फ बाबाजी ने बताया कि कल अष्टमी के दिन माता की प्राण प्रतिष्ठा के 28 साल पूर्ण हो जायेगें। माता की प्राण प्रतिष्ठा आज से 28 साल पहले अष्टमी के दिन की गई थी। इसलिए हम सभी लोगों द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर