
स्याना। शुक्रवार को जमीयत उलेमा हिंद शाखा के बैनर तले मुस्लिम समुदाय के लोगो ने हजरत मोहम्मद पैगंबर पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम गजेन्द्र सिंह को सौंपा। जमीयत उलेमा तहसील अध्यक्ष मौलाना फुरकान ने कहा कि डासना जिला गाज़ियाबाद देवी मंदिर के पुजारी यति नरसिंहानंद द्वारा सोशल मीडिया पर विडियो जारी कर हजरत मोहम्मद पैगंबर के खिलाफ़ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। जिससे मुस्लिम समाज के लोगो की भावनाओं को ठेस पहुंची है। तत्काल पुजारी यति नरसिंहानंद के खिलाफ़ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजा जाए। शब्बू चौधरी ने कहा कि तत्काल सोशल मीडिया प्लेटफार्म से वीडियो को हटवाया जाए। इस दौरान आसिफ, जाकिर, शहादत, अजहर, आमिर अली, इमरान व वसीम आदि मौजूद रहे।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर