कासगंज: जनपद के गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव की महिला ने अपनी ही साड़ी से गले में फंदा डालकर फांसी लगा ली। पति का कहना है कि पारिवारिक कलेश के चलते महिला ने फांसी लगाई है।
आपकों बता दें, गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव नूरपुर की 30 वर्षीय महिला सरिता ने आज सुबह में करीब साढ़े आठ बजे घर के एक कमरे में खुद की साड़ी से फांसी लगा ली। सरिता के पति का नाम अवधेश ने बताया उसकी पत्नी सरिता ने पारिवारिक कलेश के चलते फांसी लगाई है। मृतक सरिता के तीन बेटे व एक बेटी कुल चार बच्चे है। बड़ा बेटा राघवेंद्र जिसकी उम्र 12 वर्ष है, उससे छोटी बेटी यशी जिसकी आयु 11 वर्ष है, मानवेंद्र 9 वर्ष का है और सवेंद्र जिसकी उम्र 6 वर्ष है। मृतक महिला के छोटे छोटे बच्चों बिलख बिलख कर अपनी मां को देखकर बुरी तरह रो रहे हैं। वहीं अन्य परिवारीजन और पति का भी बुरा हाल है।
थाना प्रभारी गंजडुंडवारा विनोद कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर स्थल का निरीक्षण किया गया। मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची जिसके द्वारा घटना स्थल से नमूने एकत्र कर लिए गए है। मृतक सरिता के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी पर रखवा दिया है ताकि शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जा सके। साथ ही सही तथ्यों का पता लगाया जा सके।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर