कासगंज: शारदीय नवरात्र पर्व की शुरुआत गुरूवार से हो गई है, और इस अवसर पर जिले के सभी मंदिरों में भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। मां चामुंडा मंदिर कासगंज में हजारों की संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन और पूजा अर्चना के लिए उमड़ पड़े हैं। भक्त श्रद्धा और विश्वास के साथ लाइन में खड़े होकर एक-एक कर मां चामुंडा के दर्शन कर रहे हैं और अपनी मनोकामनाएं मांग रहे हैं।
आपको बता दें मंदिर परिसर के आसपास भारी संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। चामुंडा माता का यह मंदिर 100 वर्षों से भी पुराना है और इसकी मान्यता है कि यहां जो भक्त मनोकामना मांगते हैं, उनकी इच्छाएं पूरी होती हैं। इसी कारण से कासगंज शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से भी सैकड़ों श्रद्धालु यहां पूजा अर्चना करने पहुंचते हैं। माता रानी के प्रति इस भक्ति और श्रद्धा का यह दृश्य निश्चित रूप से नवरात्रि के पर्व की गरिमा को और बढ़ाता है।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर