कासगंज: पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में और क्षेत्राधिकारी कासगंज आँचल चौहान के नेतृत्व में प्रभारी यातायात लक्ष्मण सिंह द्वारा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा-2024 के अंतर्गत रोडवेज बस स्टैंड पर चालक/ परिचालकों को एकत्रित कर यातायात नियमों के बारे में बताया गया। राजकोल्ड तिराहे पर ऑटो चालकों को एकत्रित कर यातायात नियमों के बारे में बताते हुए जागरुक किया गया और बताया कि अपने-अपने वाहनों में क्षमता से अधिक सवारियों को न बैठाएं।
पायदान पर यात्रियों को खड़ा करके यात्रा न कराएं। इसी क्रम में जनपद में यातायात पुलिस द्वारा चलाये जा रहे वाहन चैकिंग अभियान के दौरान मोडिफाइड साइलेंसर, ड्रिंक एण्ड ड्राइव, दोपहिया वाहन पर तीन सवारी, बिना हेलमेट़/ सीट बेल्ट, ब्लैक फिल्म लगे वाहनों, एच0एस0आर0पी0 व स्पीड लेजर मशीन गन (इंटरसेप्टर उपकरण) से ओवर स्पीड में चलने वाले वाहनों के सम्बन्ध में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 166 वाहनों के चालान किये गये हैं। वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन किये जाने, ओवर स्पीड/वाहन चलाते समय मोबाइल फोन/ईयर फोन का प्रयोग/नशे की हालत में वाहन नहीं चलाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही 18 वर्ष से कम आयु वाले बच्चों द्वारा वाहन ड्राइविंग करने पर अभिभावकों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए जागरुक किया गया है।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर