कासगंज: पिछले दिनों लगातार बारिश होती रही है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। अब तेज धूप और गर्मी होने से मौसम में उमस है, जिससे लोगों में बीमारी फैल रही है। 3 अक्टूबर गुरूवार को कुल 1686 मरीज जिला अस्पताल मामों पर पहुंचे।

आपको बता दें कि 3 अक्टूबर गुरूवार को जिला अस्पताल मामों पर मरीजों की कतार लगी रही। कुल 1686 मरीज जिला अस्पताल पर ओपीडी में पहुंचे, जिसमें 1307 मरीज नए और 379 पुराने मरीज जिला अस्पताल पर पहुंचे। इलाज के लिए आने वाले मरीजों में सबसे ज्यादा वायरल फीवर और सांस की बीमारी के मिले। जबकि जल भराव वाले इलाकों से आने वालों में सबसे ज्यादा एलर्जी और त्वचा के मरीजों की संख्या रही। पर्चा काउंटर से लेकर अस्पताल की पैथोलॉजी के रजिस्ट्रेशन काउंटर और जांच कक्ष के अलावा दवा काउंटर पर भी मरीजों की लंबी-लंबी कतारें लगी रही।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर