कासगंज: आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। आपको बता दें आम आदमी पार्टी के जिला कार्यालय त्रिकोणीय फील्ड अमापुर रोड कासगंज में आम आदमी पार्टी मनोज कश्यप शिक्षक प्रकोष्ठ के नेतृत्व में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती उनके चित्र पर माल्यार्पण कर बड़े धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। मिष्ठान वितरण किया गया। वहीं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के भारत के आजाद कराने में सहयोग को याद किया गया एवं उनके बलिदान को नमन किया गया। पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया और इन दोनों महापुरुषों के नियमों एवं सिद्धांत पर चलने का संकल्प लिया।
इस मौके चंद्रवीर सिंह सोलंकी जिला अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ संतोष राजपूत मीडिया प्रभारी, तारा चन्द्र वघेल, मनोज सोलंकी जिला उपाध्यक्ष व्यापार पृकोष्ठ, देवेंद्र यादव महासचिव, कमल कुमार गोला पंकज ठाकुर मनवीर सिह, धनवीर सिंह सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर