–सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
–वैराफिरोजपुर के विद्यालय में की जा रही तैयारियां
स्याना। क्षेत्र के गांव वैराफिरोजपुर में बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए चौ० श्याम सिंह सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर में वार्षिकोत्सव पर व महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री जयन्ती पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। कार्यक्रमों को लेकर विद्यालय में विशेष तैयारी की जा रही है। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेगें। इस अवसर पर डॉ. सदानन्द प्रसाद ओएसडी प्रधानाचार्य, डा० भीमराव अम्बेडकर महाविद्यालय (दिल्ली) गणित विभाग से PHD और M.Phil कार्यक्रम प्रबन्ध समिति के संयोजक खेल समिति व कैटींन समिति के गणमान्य सदस्य डा० संजीव त्यागी पुत्र स्व० प्रोफेसर रमेश त्यागी प्रोफेसर (अंग्रेजी विभाग) डा० भीमराव अम्बेडकर महाविद्यालय (दिल्ली) भारत गौरव श्री सम्मान, भारतीय साहित्य रत्न, पदमश्री नामांकित 2023 30 से अधिक राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त होंगे।
दो अक्टूबर बुधवार को सर्वप्रथम अतिथि द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। प्रधानाचार्य ने बताया कि इस अवसर पर छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। प्रतिभाशाली छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही खेलकूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा।
