खबर पल पल की

April 30, 2025 10:55 pm

खबर पल पल की

April 30, 2025 10:55 pm

हिंदुस्तान उत्थान पार्टी ने शहीद भगत सिंह की रैली निकाली, विभिन्न समस्याओं को लेकर उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

स्याना। शनिवार को भारत माता के वीर सपूत शहीद भगत सिंह के 117वीं जन्मोत्सव पर हिन्दुस्तान उत्थान पार्टी द्वारा शहीद भगत सिंह की भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया। शोभायात्रा का शुभारंभ ग्राम रवानी कटीरी से किया गया। यात्रा रवानी कटीरी से शुरू हो कर बुगरासी मुख्य मार्गों से होते हुए स्याना में बुगरासी चौराहे पर पूर्ण हुई। शोभायात्रा में डीजे की धुन पर देशभक्ति भरे गानो पर सैकड़ों कार्येकर्ताओं ने शहीद भगत सिंह जी का जन्मोत्सव बड़े ही धूम धाम से नाच गा कर मनाया। स्याना में मुख्य चौराहे पर विभिन्न समस्याओं को लेकर उपजिलाधिकारी स्याना को ज्ञापन दिया गया। समस्याओं का निस्तारण 31 दिसंबर तक नहीं होने पर हिंदुस्तान उत्थान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानेश चौहान ने आमरण अनशन की चेतावनी दी गई है।

एसडीएम को ज्ञापन देते हुए

ये रहीं ज्ञापन में समस्याएं:

1. स्याना में रोडवेज बस अड्डे का अतिशीघ्र हो निर्माण – उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर की तहसील स्याना एवं आसपास के ग्रामीण एरिया में 1 लाख से ज्यादा की आबादी होने, राष्ट्रीय राजधानी से मात्र 70 किलोमीटर की दूरी, पवित्र गंगा नगरी गढ़मुक्तेश्वर ब्रजघाट की दूरी मात्र 20 किलोमीटर है। आजादी के इतने वर्षो के बाद भी स्याना में रोडवेज बस अड्डा नहीं बन पाया। स्याना के निकटतम ग्रामीण एरिया में बस सुविधा उपलब्ध नहीं है

2. बुगरासी, ऊँचा गांव, बीबी नगर से दिल्ली, मेरठ, गाजियाबाद के लिए शुरू की जाये अतिशीघ्र रोडवेज बस सेवा -इससे सरकार का राजस्व बढ़ेगा और डग्गामार प्रचलन बन्द होगा जिससे काले धन पर रोक लगेगी।

3. बहुचर्चित सुलैला जलालपुर मार्ग के 1. 5KM के बचे हिस्से का हो आरसीसी निर्माण – स्याना तहसील के बहुचर्चित टूटे पड़े सुलेला-जलालपुर लिंक मार्ग का जल्द से जल्द नवीनीकरण हो। इस अस्वस्थ मार्ग के कारण आम जन को आवाजाही में समस्या रहती है।

4. बुगरासी से स्याना जाने वाले जर्जर सड़क मार्ग का अतिशीघ्र नवीनीकरण हो।

5. स्याना तहसील के समस्त स्कूलों में वितरित मिड डे मील में अनुपस्थित बच्चो के फर्जी उपस्थिति दर्शा घोटाले की तत्काल जाँच तथा दोषियो के खिलाफ कड़ी कार्यवाई हो।

6. स्याना तहसील में बिना मान्यता प्राप्त चल रहे स्कूलों /अस्पतालों पर कार्यवाई व संलिप्त सम्बंधित अधिकारियो को कारन बताओ नोटिस जारी हो।

7. सरकारी व निजी स्कूलों में  निजी प्रकाशन की किताब एवं यूनिफार्म की बिक्री करने एवं कराने वालों पर कार्यवाई हो।

8. बुगरासी बिजलीघर को करोठी की जगह रूखी से मिले 33 हजार की सप्लाई एवं समस्त 11 हजार कि जर्जर लाइनों / तारों की तत्काल बदली हो।

ये रहे उपस्थित :

हिन्दुस्तान उत्थान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानेश चौहान, राष्ट्रीय सचिव नवनीत सिंह, जिला सचिव उत्तम चौहान, राष्ट्रीय कार्यालय सचिव कौशल प्रताप चौहान, आशीष चौहान, सचिव रमेश सिंह लोधी, तहसीलअध्यक्ष हसनपुर रोहताश राणा, सचिव जितेंद्र राणा, ज्ञानचंद चौहान आदि।

Akshit Agarwal
Author: Akshit Agarwal

सीनियर एडिटर

2
0

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More

error: Content is protected !!