बुलंदशहर। जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत सोमवार की रात्रि मे थाना ककोड पुलिस द्वारा एक अभिसूचना के आधार पर सलेमपुरा सेखपुर माम बम्बे तिराहे के पास से तीन वाहन चोरों को चोरी की दो बाइक व अवैध चाकू सहित गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना ककोड पर मुअसं-320/24 धारा 4/25 शस्त्र अधि0 पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-
1- प्रशान्त गुप्ता पुत्र देवेन्द्र गुप्ता निवासी मौहल्ला नयागंज थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर ।
2- आशु पुत्र बब्ली निवासी ग्राम बंचावली थाना चोला जनपद बुलन्दशहर।
3- रोहित पुत्र महेश शर्मा निवासी ग्राम ख्वासपुर थाना चोला जनपद बुलन्दशहर।
बरामदगी का विवरण-
1- एक बाइक स्पलैन्डर प्लस (रजि0-UP81DK 3602)
2- एक बाइक बजाज सीटी100 (रजि0-UP16 BA 6164)
3- एक अवैध चाकू।
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बरामद स्पलैन्डर प्लस बाइक को रविवार को थाना ककोड़ क्षेत्रान्तर्गत नायरा पेट्रोल पम्प के पास से छीना गया था जिसके संबंध में थाना ककोड़ पर मुअसं0 319/24 धारा 304(2) बीएनएस पंजीकृत है।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर