स्याना। बुधवार को किसानों की समस्याओ को लेकर भाकियू जनशक्ति का गुस्सा फूट पड़ा। दर्जनों भाकियू कार्यकर्ताओं ने तहसील कार्यालय में पहुंचकर नारेबाजी करते हुए एसडीएम गजेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपकर समस्याओ के निस्तारण की मांग की। भाकियू जनशक्ति जिलाध्यक्ष प्रवीन तोमर ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कहा कि आवारा पशुओं द्वारा किसानों की फसलों को बर्बाद किया जा रहा है लेकिन प्रशासन द्वारा कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं की जा रही है। कहा कि अत्याधिक बारिश से किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। सरकार द्वारा जल्द ही मुआवजा दिया जाए। अगर जल्द ही किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो भाकियू बड़े आन्दोलन को मजबूर होगी। इस दौरान दर्जनों भाकियू कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर