खबर पल पल की

May 6, 2025 11:38 am

खबर पल पल की

May 6, 2025 11:38 am

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर उबाल, निकाली विशाल रैली, मौन श्रद्धांजलि के साथ गूंजे ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बुगरासी (बुलंदशहर)। पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले को लेकर लोगों में लगातार आक्रोश है। रविवार को क्षेत्रवासियों ने कस्बे में एकजुट होकर विशाल रैली निकाली। इस रैली में सैकड़ों की संख्या में लोग हाथों में तिरंगा लिए सड़कों पर उतरे और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाई।
पहलगाम में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। इसके बाद लोगों ने “पाकिस्तान मुर्दाबाद” और “आतंकवाद हाय-हाय” जैसे गगनभेदी नारे लगाकर अपना रोष जताया।


रैली का नेतृत्व सामाजिक संगठनों, युवाओं और जनप्रतिनिधियों ने किया। वक्ताओं ने कहा कि आतंकवाद को जड़ से खत्म करने का समय आ गया है और सरकार को इस दिशा में कठोर कदम उठाने चाहिए। रैली चामुंडा मंदिर के पास से शुरू की गई जो भूड़वाला, तकियावाला, शनि बाजार, मंगल बाजार, व्यापरियान आदि से होती हुई बस स्टैंड पर पूर्ण हुई।

रैली में पूर्व चेयरमैन आफाकुर्रहीम खान, समाजसेवी ओमप्रकाश लोधी, पीसीसी सदस्य डॉ. इदरीस, पूर्व चेयरमैन रईस अहमद, अंतरराष्ट्रीय जाट संसद के प्रदेश सचिव अनिल चौधरी, जनता इंटर कॉलेज के उपप्रबंधक राशिद खान, बुगरासी चिकित्सक संघ के अध्यक्ष डॉ. हरिशंकर शर्मा, समाजसेवी शानू खान, मुंशी रमेश चंद लोधी, वरिष्ठ पत्रकार ईश्वर चन्द शर्मा, सुदीप त्यागी, धनेश तायल, पूर्व चेयरमैन आरिफ सईद खान, डॉ. हेमपाल सिंह, समाजसेवी राजेश सोनी आदि सहित सैंकड़ों लोग रहे।

The Hindustan Times
Author: The Hindustan Times

Admin@The hindustan times

2
0

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More

error: Content is protected !!