कासगंज। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जातीय जनगणना कराने का फ़ैसला कर भारत की राजनीति में नया इतिहास लिखा है। केंद्र सरकार के इस निर्णय पर भाजपा कार्यालय पर खुशी मनाई गई। ढ़ोल नगाड़े बजाए गए और मिष्ठान वितरित कर खुशी का इजहार किया गया।
जिला कार्यालय पर कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार के जातीय जनगणना कराने के निर्णय से अन्य पिछड़े एवं अति पिछड़े वर्ग के लोगों को अपनी संख्या की पहचान होगी और संख्या के अनुपात में संवैधानिक अधिकारों को पाने अवसर मिलेगा। भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष डा. खूब सिंह लोधी ने पत्रकारों को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जातीय जनगणना कराने के फैसले को सभी सराह रहे हैं। भाजपा की विचारधारा अन्योदय से सर्वोदय तक जाने की है। उन्होंने बताया कि 1990 में भाजपा के समर्थन से वीपी सिंह की सरकार नहीं बनी होती तो ओबीसी के लोगों को 27 प्रतिशत आरक्षण भी नहीं मिला होता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबका साथ सबका विकास की अवधारणा पर सबको आगे बढ़ाने का काम किया है। इस दौरान केपी सिंह, शरद गुप्ता, प्रदीप वर्मा, विजयकांत गौतम, केके सक्सेना, नेत्रपाल, राजीव यादव, विजय किशोर वर्मा, राजवीर सिंह, प्रशांत कश्यप, राजेश कुमार, गौरव पाल, काव्येंद्र लोधी, डा. नाहर सिंह राजपूत समेत अन्य मौजूद रहे।

Author: Ramgopal Pathak
रिपोर्टर कासगंज