स्याना। सीएचसी की डिजिटल एक्सरे मशीन एक सप्ताह से खराब है। मशीन खराब होने से मरीज भटक रहे हैं। मजबूरी में उन्हें प्राइवेट पैथोलॉजी का सहारा लेना पड़ रहा है। सीएचसी में डिजिटल एक्सरे मशीन लगाई गई थीं। जिससे मरीजों को आधुनिक बेहतर सुविधाओं का लाभ मिल सके लेकिन बीते एक सप्ताह से डिजिटल एक्सरे मशीन खराब है। कई बार शिकायत के बाद भी एक्सरे मशीन दुरुस्त नहीं कराई गई। जिससे दुर्घटना में घायल व चोटिल होकर आने वाले मरीजों के एक्सरे नहीं हो पा रहे हैं। मजबूरी में लोग 300 से 500 रुपये देकर बाहर से एक्सरे कराने को मजबूर हैं। शुक्रवार को एक्सरे कराने पहुंचे बिजेंद्र तोमर व अजय कुमार ने बताया कि एक सप्ताह से लगातार एक्सरे कराने के लिए चक्कर लगा रहे हैं।
सीएचसी प्रभारी डॉ अमित कुमार ने बताया कि इन्वर्टर में खराबी आने की वजह से एक्सरे मशीन बंद है। संबंधित इंजीनियर को बुलाया गया है। संभवत: सोमवार से डिजिटल एक्सरे मशीन शुरू हो जाएगी।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times