बुलंदशहर। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार मे जिलाधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश सिंह के अध्यक्षता में सिंगल स्टेज परिवहन व्यवस्था की बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) डा0 प्रशान्त कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, दो परिवहन ठेकेदार एवं उचित दर विक्रेता प्रतिनिधि उपस्थित रहें। इस दौरान सिंगल स्टेज परिवहन व्यवस्था में आने वाले कठिनाईयों के निराकरण पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में जिलाधिकारी श्री चन्द्रप्रकाश सिंह द्वारा यह निर्देशित किया गया कि हैण्डलिंग परिवहन ठेकेदारों द्वारा उठान हेतु निर्धारित तिथि तक उचित दर की दुकानों पर उनके आवंटन के अनुरूप खाद्यान्न की पहुंच सुनिश्चित करायी जाए। बैठक में जिलाधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश सिंह द्वारा जिला खाद्य विपणन अधिकारी को यह भी निर्देशित किया गया कि अपेक्षानुरूप उठान न करने वाले तथा धर्म कांटा से उचित दर विक्रेताओं को खाद्यान्न उठान कराये जाने वाले हैण्डलिंग परिवहन ठेकेदारों के विरूद्ध ब्लैक लिस्ट किये जाने वाले की कार्यवाही करायी जाये। उक्त के अतिरिक्त जिलाधिकारी द्वारा उचित दर विक्रेताओं को नियमानुसार निर्धारित मात्रा में आवश्यक वस्तुओं का वितरण करने एवं डिसपैच किये गये खाद्यान्न के पहुंचने के 24 घण्टे के अन्दर ऑनलाइन रिसिविंग सुनिश्चित कराये जाने हेतु जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया गया।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर