बुलंदशहर। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी श्री चन्द्रप्रकाश सिंह द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के द्वारा कृत कार्यों की समीक्षा की गई। उनके द्वारा किये गये निरीक्षणों की टिप्पणी, मारे गये छापों की संख्या, संग्रहित किये गये नमूनों की संख्या तथा उनके द्वारा दायर वादों की संख्या का अवलोकन किया गया। प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान जिलाधिकारी श्री चन्द्रप्रकाश सिंह ने व्यापारियों का उत्पीडन न किये जाने के निर्देश दिये। जीएसटी विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए लाइसेंस बढाने हेतु दिशा निर्देश दिये। व्यापारी प्रतिनिधियों द्वारा मोमोज की चटनी एवं सोमवार बाजार की शिकायत की गई। जिसके क्रम में जिलाधिकारी द्वारा कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश दिये गये है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) डा0 प्रशान्त कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर