कासगंज। कोतवाली पटियाली के गांव दयोरईया में चोरी की घटना के बाद तीन दिन पूर्व जमकर बवाल हुआ था। पुलिस द्वारा मामले मे ग्रामीणो द्वारा पथराव का हवाला देकर किसान नेता सहित 21 ग्रामीणों को पुलिस पर पथराव सहित अन्य धाराओ मे नामजद किया था। आखिर मामले ने सियासी रंग ले ही लिया।सपा मुखिया के आदेश के बाद सपा प्रतिनिधिमंडल ने गांव दयोरईया जाकर मामले की जानकारी ली।
राज्य सभा सासंद रामजी लाल सुमन के आगरा स्थित निवास मे पुलिस द्वारा नजरबंद किए जाने की सूचना के बाद प्रतिनिधि मंडल के अन्य सदस्यगण सासंद एटा देवेश शाक्य, नादिरा सुल्तान विधायक पटियाली, विक्रम यादव जिलाध्यक्ष कासगंज, जीनत खान पूर्व विधायक, राकेश बघेल पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, अब्दुल हफीज गांधी पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता, प्रवेन्द्र राणा प्रदेश सचिव, राजू बघेल व मुनेन्द्र शाक्य विधानसभा अध्यक्ष पटियाली ने गांव पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। इस दौरान सासंद देवेश शाक्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी घटना को अत्यंत गंभीरता से लेती है। पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। पुलिस द्वारा बर्बरता के मुद्दे को विधानसभा और संसद दोनों में उठाएंगे। सीओ राजकुमार पाण्डेय व एसओ पटियाली राधेश्याम को बर्खास्त करने की मांग की जाएगी। तब तक चुप नहीं बैठा जाएगा। जब तक दोषियों को सजा एवं पीड़ितों को न्याय नही मिलेंगे।
पटियाली विधायक नादिरा सुल्तान ने कहा कि महिलाओं के साथ किया गया व्यवहार शर्मनाक है। हम इसकी न्यायिक जांच की मांग करेंगे। वही अन्य सभी ने भी पुलिस द्वारा की गई बर्बरता की घोर निंदा की। जिसके बाद प्रतिनिधिमंडल गांव से वापस लौट गया। जोकि घटना के सम्बंध मे अपनी रिर्पोट सपा मुखिया को सौपेंगा।
सासंद रामजीलाल ने की फोन से बात
सांसद रामजीलाल सुमन आगरा में हाउस अरेस्ट होने के चलते गांव नहीं पहुंच सके। लेकिन उन्होंने पीड़ित परिवार से फोन पर बात की। इस दौरान उन्होने पत्रकारो को अपना व्यक्तव्य भी दिया। उन्होने कहा कि योगी सरकार में अत्याचार की रोज नित नई घटनाएं यह बता रही हैं कि अब उत्तर प्रदेश में जंगलराज कायम हो चुका है। अपराधियों के हौसलें बुलंद हैं। कासगंज के पटियाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिउरईया गांव में पुलिस ने पिछड़े वर्ग की बघेल समाज की पीड़ित महिलाओं को ही पुरुष पुलिस बल द्वारा बर्बरता से पीटा गया व पीड़ितों से मुझे मिलना जाने नही दिया गया। पुलिस ने आगरा में ही हाउस अरेस्ट कर लिया। इसी प्रकार लगातार हमें रोका जा रहा है और पीड़ितों से मिलने नहीं दिया जा रहा है। पीड़ितों के साथ समाजवादी पार्टी डटकर खड़ी है और अन्याय के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी।
डंडे ले खडे दिखे क्षत्रिय समाज के लोग
पटियाली से गांव देयरिया के बीच रास्ते मे क्षत्रिय समाज के कुछ लोगों द्वारा सासंद रामजी लाल सुमन के आने की सूचना पर मोर्चा संभाल लिया। विरोध मे डंडो के साथ खडे दिखे। इन्होने आरोप लगाया यह सपा की प्रकरण को राजनैतिक रंग देने की पूर्ण साजिश है। वही क्षत्रिय के लोगों ने कहा कि अगर रामजी लाल आएंगे तो राणा सांगा के अपमान का बदला लिया जाएगा।
इस दौरान राजू चौहान, अवधेश व अमित सोलंकी आदि मौजूद रहे।

Author: Ramgopal Pathak
रिपोर्टर कासगंज