खबर पल पल की

April 30, 2025 3:50 pm

खबर पल पल की

April 30, 2025 3:50 pm

चार झोलाछाप क्लिनिक लैब किये सील। एक को नोटिस जारी।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

स्वास्थ्य विभाग ने उठाया बड़ा कदम।

औरंगाबाद। क्षेत्र में निरंतर मिल रही शिकायतों के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को कस्बे में जांच अभियान चलाया। अपंजीकृत अयोग्य चार संस्थान सील कर दिए गए जबकि एक को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। स्वास्थ्य विभाग की कड़ी कार्रवाई से झोलाछाप डॉक्टरों क्लिनिक संचालकों और पैथालॉजी लैब संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।
एसीएमओ डॉ हरेंद्र बंसल के नेतृत्व में जांच टीम ने कस्बे में जहांगीराबाद रोड़ पर स्थित प्रकाश लोधी के क्लिनिक पर पहुंचकर चिकित्सक से उसकी डिग्री तलब की। चिकित्सक के डिग्री ना दिखाने पर क्लिनिक पर सील लगा दी। जांच टीम ने शिवा डैंटल तथा कृष्णा डैंटल क्लिनिक पर भी डिग्री तलब की ।वैध चिकित्सक डिग्री नहीं मिलने पर इनको भी सील किया गया। वेदांता लैब को भी अनियमितता पाए जाने पर सील किया गया। एक मैडिकल स्टोर पर भी अनियमितता बरती जा रही थी, उसके मालिक जगदीश को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
इस कार्रवाई के दौरान मैडिकल स्टोर के सामने कथित हड्डी रोग विशेषज्ञ अपनी शटर डाउन करके चलता बना। टीम की छापामार कार्रवाई की सूचना कस्बे में जंगल में आग की भांति फैल गई और तमाम झोलाछाप डॉक्टरों ने शटर डाउन कर भागने में ही अपनी भलाई समझी।
टीम ने जहांगीराबाद रोड़ पर स्थित गांव ईलना और जाडौल में भी पहुंच कर जांच शुरू की, लेकिन औरंगाबाद से विभागीय जांच पड़ताल की सूचना मिलने पर सभी क्लिनिक लैब पूर्व में ही बंद हो चुकी थीं।
एसीएमओ डॉ हरेंद्र बंसल ने बताया कि जांच अभियान लगातार जारी रहेगा।

Akshit Agarwal
Author: Akshit Agarwal

सीनियर एडिटर

1
0

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More

error: Content is protected !!