कासगंज: कल से लगातार वर्षा होने के कारण भिटौना बिजली घर पर पानी भर गया, जिसके चलते विद्युत सेवाएं पूरी तरह से बाधित हो गई। बुधवार से लगातार पानी बरस रहा है। जिसके चलते जगह – जगह पानी का भराव हो गया है। बिजली घर भिटौन पर भी पानी भर गया है। कर्मचारियों द्वारा पानी निकासी के लगातार उपाय किए जा रहे हैं।

वहीं पंपसेट और नगरपालिका कासगंज का टैंक भी पहुंच गया है जिसमें भरकर बिजली घर से पानी की निकासी के लगातार प्रयास जारी है। बिजली विभाग का कहना है पूरे फीडर में पानी भर गया है, जिसके चलते विद्युत आपूर्ति देना मुश्किल है। फिर भी लगातार हमारे प्रयास जारी हैं। पानी निकासी के बाद विद्युत आपूर्ति पुनः चालू कर दी जाएगी।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर